A physically challenged girl sits on a makeshift seat of a bicycle as she travels with her family to UP, during the ongoing COVID-19 nationwide lockdown, in New Delhi.
देश में जब से लॉकडाउन हुआ है तब से प्रवासी मजदूरों से जुड़ी हुई कई मार्मिक तस्वीरें और वीडियोज सामने आई हैं. सैकड़ों मील की दूरी पैदल तय करते मजदूरों के लाचारी-मजबूरी और बेबसी की तस्वीरें हमें झकझोर देती है. एक तस्वीर नजरों से ओझल होती नहीं है कि दूसरी सामने आ जाती है. चाहे मीडिया हो या सोशल मीडिया हर जगह ऐसी तस्वीरों की भरमार है.
#Coronavirus #COVID-19 #Lockdown #MigrantLabours